Apply For National Scholarship Portal

 नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन केसे करे जाने पूरा प्रोसेस 

१. नेशनल स्कालरशिप क्या है ?

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल वन स्टॉप सलूशन है जिसके माध्यम से स्टूडेंट एप्लीकेशन , एप्लीकेशन रिसीव ,प्रोसेसिंग , अप्रोवल और स्टूडेंट को मिलने वाली विभिन्न स्कालरशिप के डिसबर्सल से शुरू होने वाली विभिन्न सेवाएं सक्षम है राष्ट्रीय स्कालरशिप पोर्टल को ई-गवर्नेंस योजना (NeGP) के तहत मिशन मोड़ प्रोजेक्ट के रूप में लिया जाता है

२. नेशनल स्कालरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

वे सभी स्टूडेंट जो दंसवी, बारहवीं या अन्य कोर्स बीएससी, बीए, बी कॉम, की परीक्षा दे चुके है व पास होते है वे सभी नेशनल स्कालरशिप में आवेदन कर सकते है

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन केसे करे

 नेशनल स्कालरशिप आवेदन के लिए सबसे पहले https://scholarships.gov.in/home वेबसाइट पर जायें

 यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और यदि आप रजिस्ट्रेशन पहले कर चुके है तो लॉग इन पर जाना होगा तथा यदि आपने पिछले वर्ष भी अप्लाई किया था तो आपको रिन्यूअल पर जाना होता है

यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे है

यदि आप पहली बार नेशनल स्कालरशिप के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपको रजिस्ट्रेशन पर जाना होगा वहां आपको कुछ इस तरह से पेज दिखेगा पेज पर सभी निर्देश को समझे व पेज पर सबसे नीचे तीनो बॉक्स पर क्लिक करके continue पर क्लिक करें

इस फॉर्म को आपको ध्यान से फिल करना होगा सबसे पहले अपने राज्य का चयन करें तथा स्कालरशिप केटेगरी का चयन करे यदि आप दसंवी के लिए आवेदन करना चाहते है तो pre metric चुने यदि दंसवी से आगे की कक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है तो post metric/Top class/MCM आप्शन का चयन करें अगले बॉक्स में अपना नाम व उसके बाद आप स्कीम टाइप में scholarship scheme या incentive Scheme को चयन करें यदि आप स्कालरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते है तो scholarship scheme और यदि आप रैंकिंग स्टूडेंट है तो incentive Scheme का चयन करें आगे अपना मोबाइल ईमेल व बैंक संबधी जानकारी भरें व Indentification details में अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर को भरें तथा कैप्चा भरकर सबमिट कर दें 

आपने जो नंबर फिल किया था उस नंबर पर एक ओ टी पी प्राप्त होगा उस ओ टी पी को भरें आपके नंबर पर लॉग इन करने के लिए यूजरनाम व पासवर्ड आ जायेगा उस जानकारी के द्वारा लॉग इन करें व पासवर्ड को बदल लें आप सफलतापूर्वक लॉग इन हो जायेंगे 

इस प्रकार आप नेशनल स्कालरशिप पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर चुके है व आप आगे लॉग इन करके फॉर्म भरेंगे आगे की जानकारी नीचे पड़ें 

यदि आप रजिस्ट्रेशन पहले कर चुके है

यदि आप पहले रजिस्ट्रेशन कर चुके है तो आपको लॉग इन बटन पर क्लिक करके आगे का प्रोसेस सकते है लॉग इन करने के लिए अपना यूजरनाम व पासवर्ड को एंटर करें.

लॉग इन करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करके निम्न विवरण को भरना है तथा सभी विवरण भरने के बाद आपको सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक करना है 

फॉर्म सबमिट करने के बाद आप स्टेटस भी चेक कर सकते है चेक स्टेटस पर क्लिक करके व प्रिंट एप्लीकेशन पर जाकर आवेदन को प्रिंट भी कर सकते है फॉर्म सबमिट करने के बाद लोग आउट अवश्य करें 

 यदि आपको नेशनल स्कालरशिप फॉर्म भरने में या किसी भी जानकारी में कोई परेशानी या प्रशन हो तो कमेंट अवश्य करें.........

 


 

Dhruv Baghel

Blogger

0 comments:

Post a Comment